Haldwani Update: हल्द्वानी का बनभूलपुरा अतिक्रमण में भूमि सर्वे में अपनी जा रही नयी टेक्नोलॉजी !

जिले में पहली बार नई टेक्नोलॉजी के साथ भूमि सर्वे कार्य हो रहा है जिसमें वन विभाग की भूमि राजस्व की भूमि और रेलवे की भूमि का सर्वे कर सटीक नक्शा तैयार किया जाएगा,

Haldwani Update: हल्द्वानी का बनभूलपुरा अतिक्रमण में भूमि सर्वे में अपनी जा रही नयी टेक्नोलॉजी !
JJN News Adverties

Haldwani Update: हल्द्वानी(haldwani) के बहुचर्चित बनभूलपुरा क्षेत्र(banbhulpura) में रेलवे अतिक्रमण(railway encroachment) मामले में 7 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट(supreme court) में सुनवाई है। उससे पूर्व प्रशासन रेलवे वन विभाग(Railway Forest Department) द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी धीराज सिंह(District Magistrate Dhiraj Singh) का कहना है । 

जिले में पहली बार नई टेक्नोलॉजी(new technology) के साथ भूमि सर्वे कार्य(land survey work) हो रहा है जिसमें वन विभाग की भूमि राजस्व की भूमि और रेलवे की भूमि का सर्वे कर सटीक नक्शा तैयार किया जाएगा, जिसे राजस्व अभिलेखों में दर्ज नक्शे से मिलान किया जाएगा।

जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि जल्द सर्वे और सीमांकन का कार्य पूरा होगा, सभी टीमें संयुक्त रूप से रोजाना बनभूलपुरा क्षेत्र में सर्वे कर रही है। गौरतलब है कि बीते 20 दिसंबर को नैनीताल हाईकोर्ट(nainital high court) ने रेलवे के अतिक्रमण 1 सप्ताह में खाली करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद 78 एकड़ में 4563 घर तोड़े जाने का आदेश हुआ था। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश स्टे देते हुए अगली सुनवाई 7 फरवरी को लगाई है लिहाजा प्रशासन अपने सर्वे कार्य में जुटा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties