हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और राजकीय मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे उपनल के कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं |
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) और राजकीय मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे उपनल (UPNL) के कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं | कर्मचारियों की ओर से समान कार्य समान वेतन दिए जाने और उनको पद के सापेक्ष नियमित करने की मांग की जा रही है |
सुशीला तिवारी अस्पताल परिसर में उपनल के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया..उन्होंने कहा सचिव स्तर (Secretary Level) से इस मामले में बातचीत की जा रही है | समान कार्य समान वेतन दिए जाने को लेकर 1 महीने का समय मांगा गया है..तो वही स्थाई करने को लेकर भी सरकार मसौदा तैयार कर रही है | सरकार से जो भी वार्ता देहरादून स्तर पर होगी उसके बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा | वही सुशीला तिवारी के प्राचार्य जीएस तीतीयाल (GS Titiyal) ने बताया कर्मचारियों की मांग शासन स्तर से पूरी होनी है..जिसको लेकर लगातार पत्राचार किया जा रहा है।