आने वाले दिनों में हल्द्वानी शहर में सभी ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक अलग वर्दी में दिखाई देंगे साथ ही उनके गले में आईकार्ड भी होगा।
हल्द्वानी में थ्री व्हीलर ऑटो और ई रिक्शा के सत्यापन अभियान (VerificationCampaign) में परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा तेजी लाई जा रही है। आने वाले दिनों में हल्द्वानी शहर में सभी ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक अलग वर्दी में दिखाई देंगे साथ ही उनके गले में आईकार्ड (I-Card) भी होगा।
प्रशासन वाहनों के सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद ऑटो और ई रिक्शा चालकों को आई कार्ड जारी करेगा साथ ही उनको वर्दी सिलवाने के लिए भी समय दिया गया है। नवंबर महीने से शहर में ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक आई कार्ड और वर्दी के साथ चलते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से परिवहन विभाग ने कई अहम कदम उठाए हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आरटीओ परिवहन गुरदेव सिंह (RTO Transport Gurdev Singh) ने बताया कि सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा को देखते हुए व्यापक पैमाने पर अभियान चल रहा है।