हल्द्वानी... विजिलेंस ने कानूनगो को 40 हजार की रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार

सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीहाट तहसील,जिला पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो नारायण सिंह करायत को 40,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी... विजिलेंस ने कानूनगो को 40 हजार की रिश्वत लेते किया रंगे हाथ गिरफ्तार
JJN News Adverties

Haldwani News:- सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी(Vigilance Establishment Haldwani) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीहाट तहसील,जिला पिथौरागढ़(Pithoragarh) में तैनात कानूनगो नारायण सिंह करायत को 40,000 रुपये रिश्वत(Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि सतर्कता अधिष्ठान को एक शिकायतकर्ता(complainant) द्वारा टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दी गई थी, जिसमें बताया गया कि कानूनगो ने डीडीहाट तहसील वार्ड में बन रहे मकान का कार्य भूमि की नाप न होने के कारण रुकवा दिया है। इसके साथ ही, तोक छन्पट्टा क्षेत्र में प्रस्तावित भवन निर्माण से पहले भूमि की नाप के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। बातचीत के बाद आरोपी कानूनगो 40,000 रुपये में तैयार हो गया।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर हल्द्वानी में तैनात निरीक्षक द्वारा जांच की गई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण में और निरीक्षक प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
टीम ने 4 अप्रैलको नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कानूनगो नारायण सिंह करायत(Kanungo Narayan Singh Karayat) को डीडीहाट तहसील परिसर स्थित उसके सरकारी आवास से रिश्वत की राशि स्वीकार करते समय गिरफ्तार किया। आरोपी वर्तमान में निकट जेएमके टाइल्स, मोहल्ला खोल्टा,  अल्मोड़ा में निवास करता है, जबकि उसका मूल निवास तहसील रानीखेत, अल्मोड़ा है। इस दौरान सतर्कता अधिष्ठान के निदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को उनकी सफल कार्रवाई के लिए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने आमजन से अपील की है कि टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर  के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में अपना योगदान दें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties