हल्द्वानी..SDM कोर्ट पहुंचे ग्रामीण, ज्ञापन सौंप की ये मांग !!

हल्द्वानी में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे वन अधिकार समिति समेत पूर्व सैनिक संगठन और ग्रामीणों ने  प्रदर्शन करते हुए बिंदुखत्ता को वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत राजस्व गांव बनाए जाने की मांग की।

  हल्द्वानी..SDM कोर्ट पहुंचे ग्रामीण, ज्ञापन सौंप की ये मांग !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी में उपजिलाधिकारी कार्यालय (SDM Office) पहुंचे बिंदुखत्ता की वन अधिकार समिति समेत पूर्व सैनिक संगठन और ग्रामीणों ने  प्रदर्शन करते हुए बिंदुखत्ता को वन अधिकार अधिनियम (Forest Rights Act) 2006 के तहत राजस्व गांव बनाए जाने की मांग की।

इस दौरान वन अधिकार समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि पिछले साल ही सारी प्रक्रिया को पूरा कर शासन को भेज दिया गया है उसके बावजूद बिंदुखत्ता राजस्व गांव ( Revenue Village) की पत्रावली लंबित पड़ी है | बिंदुखत्ता के ग्रामीण कई दशकों से सरकार से मांग कर रहे हैं की उनके गाँव को राजस्व गाँव का दर्जा दिया जाए |

JJN News Adverties
JJN News Adverties