सोशल मीडिया पर सक्रिय हल्द्वानी की व्लॉगर कल्पना रावत ने साइबर उत्पीड़न और निजी जीवन में दखल का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
सोशल मीडिया पर सक्रिय हल्द्वानी की व्लॉगर कल्पना रावत ने साइबर उत्पीड़न (Cyber Harassment) और निजी जीवन में दखल का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। व्लॉगर कल्पना सोमवार को हल्द्वानी थाने पहुंची, जहां पहले उन्होंने महिला सेल (Women Cell) में शिकायत दी और फिर वहां से उन्हें कोतवाली भेज दिया गया |
कल्पना रावत का आरोप है कि एक युवक उनकी वीडियो क्लिप्स को बिना अनुमति के तोड़-मरोड़ कर अपने व्लॉग में इस्तेमाल कर रहा है। साथ ही वो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी चीज़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहा है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है। व्लॉगर (Vlogger) कल्पना रावत ने युवक पर साइबर क्राइम और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी राजेश यादव (Kotwali incharge Rajesh Yadav) ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी युवक की पहचान की जा रही है और सोशल मीडिया कंटेंट की भी समीक्षा की जा रही है साथ ही उन्होने भरोसा दिलाया है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।