हल्द्वानी में नगर निगम के मेयर और पार्षद पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। हल्द्वानी के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता सुबह से ही लाइन लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
हल्द्वानी (Haldwani) में नगर निगम के मेयर (Mayor) और पार्षद (Councillor) पद के लिए मतदान शुरू हो गया है। हल्द्वानी के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में मतदाता सुबह से ही लाइन लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
इस दौरान मतदाताओं ने कहा की शहर का विकास हो सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज, बरसातो में नालियों में बहने वाले पानी से निजात मिले, गैस कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को समय पर मिले इसको लेकर वो लोग वोट डालने आए हैं। बता दें प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है । वहीं 60 वाट में पार्षद पद के लिए दो सौ अड़तीस उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।