Weather Update: हल्द्वानी(haldwani) शहर में बीते कुछ दिनों से लोग लगातार उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे।
Weather Update: हल्द्वानी(haldwani) शहर में बीते कुछ दिनों से लोग लगातार उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे। मौसम विभाग(weather department) तो हर दिन ही बारिश होने की आशंका जाता रहा था लेकिन फिर भी हल्द्वानी शहर में गर्मी का दौर बरकरार रहा। लेकिन आज शाम अचानक धूप खिले होने के बीच बारिश(rainfall) का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसे में उमस भरी गर्मी से लोगो को काफी निजात मिली।
बता दें कि शहर में सुबह से ही धूप खिली हुई थी जिसके चलते बारिश होने की कोई संभावना नहीं थी लेकिन दिन में लगभग 3:30 बजे अचानक बूंदे बरसना शुरू हो गई। ऐसे में सड़को पर बिना छाता के निकले हुए लोग खुद को बारिश में भीगने से बचने की कोशिश करने लगे। हल्द्वानी के साथ ही काठगोदाम(kathgodam) और पहाड़ की तरफ भी बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जिसके चलते पहाड़ी इलाको में भी तापमान(haldwani temperature) में गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही गोला नदी के जलस्तर में भी थोड़ी बढ़ौतरी देखने को मिली। वही हल्द्वानी के कुछ इलाको में बारिश के कारण सड़को में पानी भर जाने से लोगो को खासा तकलीफो का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में कुछ इलाको में अब रात तक बारिश का ये मंजर बने रहने के आसार है जिसके चलते उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है।