कुमाऊं मंडल के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है खेल मंत्री और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में 4 करोड़ 77 लाख रुपए से बनने वाले फुटबॉल मैदान का शिलान्यास किया
हल्द्वानी से कुमाऊं मंडल के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है खेल मंत्री और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) में 4 करोड़ 77 लाख रुपए से बनने वाले फुटबॉल मैदान का शिलान्यास किया जहां अंतर राज्य स्तर का टूर्नामेंट हो सके। राज्य सरकार में खेल मंत्री रेखा आर्य (Sports Minister Rekha Arya) और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) मिनी स्टेडियम में 4 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बनने वाले फुटबॉल ग्राउंड का भूमि पूजन किया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र पाल रौतेला (Haldwani Mayor Jogendra Pal Rautela) समेत भाजपा के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने भूमि पूजन के दौरान बातचीत में कहा राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बनाने का प्रयास कर रही है ताकि हमारे यहां के खिलाड़ियों को दूसरी जगह ना खेलना पड़े। वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा हल्द्वानी के स्टेडियम में खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कतें होती थी ऐसे में सरकार ने खिलाड़ियों की जरूरतों को समझा और नए फुटबॉल ग्राउंड मनाने का फैसला लिया है ताकि हमारे खिलाड़ी अच्छी तरह से खेल सके। वही, रेखा आर्य ने कहा कि 2024 में 38वा राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता उत्तराखंड में होनी है इसके लिए तैयारियां चल रही है और समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी ।