हल्द्वानी..ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत , जांच में जुटी पुलिस !!

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला बाईपास रोड के पास स्लाटर हाउस के करीब रेलवे ट्रेक पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

हल्द्वानी..ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत , जांच में जुटी पुलिस !!
JJN News Adverties

हल्द्वानी के बनभूलपुरा (Banbhulpura) थाना क्षेत्र के गौला बाईपास रोड के पास स्लाटर हाउस के करीब रेलवे ट्रेक पर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है |

      पुलिस के मुताबिक आज सुबह 6:30 से 7 बजे के बीच एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बता दें घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र करीब 45 से 50 साल के करीब है लेकिन फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है | पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतका दिल्ली से काठगोदाम की ओर आ रही होगी और उसी दौरान रानीखेत एक्सप्रेस (Ranikhet Express) की चपेट में आ गई होगी। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties