इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना में आरपीएफ जवान ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक महिला यात्री की जान बचाई है।
KATHGODAM NEWS; इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना में आरपीएफ जवान ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक महिला यात्री की जान बचाई है। घटना उस समय हुई जब काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस रेलगाड़ी(Kathgodam-Lucknow Express Train) स्टेशन से रवाना हो रही थी।हल्द्वानी से लखनऊ जा रहा पांडे परिवार ने इज्जतनगर स्टेशन पर कुछ सामान खरीदने के लिए ट्रेन से उतरा था | सामान खरीदने के बाद जब वो वापस ट्रेन में चढ़ने लगे तो अचानक ट्रेन चलने लगी। इसी बीच किरण पांडे का पैर ट्रेन के पायदान में फंस गया और वो प्लेटफॉर्म से नीचे पटरी पर गिर गई। इस घटना को देखकर ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार ने तुरंत ही सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों से चेन खींचवाकर ट्रेन को रुकवा दिया। इसके बाद उन्होने खुद प्लेटफॉर्म से नीचे उतरकर महिला यात्री को ट्रैक से बाहर निकला | बता दें घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया। डॉक्टरों ने महिला के सिर में चोट लगने के कारण टांके लगाए। घायल महिला की पहचान किरण पांडे, निवासी पीपल पोखरा फतेहपुर, हल्द्वानी के रूप में हुई है। उनके साथ उनके पति विनोद पांडे भी यात्रा कर रहे थे।