हल्द्वानी में टीपीनगर चौकी के ठीक सामने सरेआम एक युवक ने महिला का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की
हल्द्वानी में टीपीनगर चौकी (TP Nagar Chowki) क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देर शाम तक जब उसके पति घर नहीं लौटे तो वो पति को तलाशने निकल पड़ी।
रात करीब 8 बजे महिला टीपीनगर चौकी के बगल में स्थित पालम सिटी पहुंची तो एक स्कूटी सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। उसने एक हजार रुपए लेकर महिला से साथ चलने को कहा और छेड़छाड़ करने लगा | महिला ने जब उसके साथ जाने से इंकार किया तो वो पुलिस (Police) चौकी के सामने ही जबरदस्ती करने लगा जिसके बाद महिला ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन कोई आगे नहीं आया तो महिला ने हिम्मत करते हुए पत्थर लेकर आरोपी को दौड़ा दिया । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कोतवाल राजेश कुमार यादव (Kotwal Rajesh Kumar Yadav) ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है |