फेसबुक लाइव पर बदतमीजी, हल्द्वानी का युवक गिरफ्तार – वजह जानकर चौंक जाएंगे!

नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए फेसबुक लाइव वीडियो में वाहन चलाते हुए गाली-गलौच और राह चलते महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करने वाले युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

फेसबुक लाइव पर बदतमीजी, हल्द्वानी का युवक गिरफ्तार – वजह जानकर चौंक जाएंगे!
JJN News Adverties

हल्द्वानी। सोशल मीडिया पर महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वाले युवक के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। फेसबुक लाइव के दौरान वाहन चलाते हुए गाली-गलौच और राह चलती महिलाओं पर अश्लील टिप्पणियां करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने मामले को गंभीरता से लिया और महिला सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी विजय मेहता को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही कोतवाली पुलिस ने प्रोफाइल संचालक रक्षित शर्मा पुत्र ललित शर्मा, निवासी दमुवाढूगा के खिलाफ एफआईआर संख्या 4/26 धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी को धारा 172 बीएनएस के अंतर्गत हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद एसएसपी नैनीताल ने साफ संदेश दिया है कि जनपद पुलिस महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया या सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ अश्लील भाषा, आपत्तिजनक टिप्पणी या अभद्र आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई तय है। नैनीताल पुलिस की इस सख्ती से सोशल मीडिया पर गलत हरकत करने वालों में हड़कंप देखा जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties