हल्द्वानी के नवनियुक्त सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताई
हल्द्वानी के नवनियुक्त सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान (City Magistrate Gopal Chauhan) ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताई | उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में अतिक्रमण (Encroachment) सबसे बड़ी समस्या है लेकिन इस समस्या को आपसी सामंजस्य बनाकर दूर किया जाएगा |
शहर की समस्याओं को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएंगे इसके अलावा बाजारों में जहां कहीं भी फुटपाथ और सड़कों पर लोगों ने भी अतिक्रमण किया है, उन्हे अभियान चलाकर हटाने का काम किया जाएगा | इसके अलावा शहर की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी काम किया जाएगा |