हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव जगह - जगह हुआ भंडारे का आयोजन

हल्द्वानी के मंदिरों में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया. प्राचीन श्रीराम मंदिर, श्रीबालाजी मंदिर, कालू सिद्ध मंदिर समेत नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार।

हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव जगह - जगह हुआ भंडारे का आयोजन
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS-: हल्द्वानी शहर के विभिन्न मंदिरों में धूमधाम से बजरंगबली का जन्‍मोत्‍सव (Bajrangbali's birth anniversary) मनाया गया। प्राचीन श्रीराम मंदिर, रूपनगर स्थित श्रीबालाजी मंदिर, कालू सिद्ध मंदिर समेत नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर और नौकुचियाताल स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरू हो गई। इस दौरान भजन मंडली ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया। मंदिरों में सुबह सुंदरकांड और यज्ञ का आयोजन किया गया। रुपनगर स्थित त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ, श्री बालाजी मंदिर में श्री बालाजी का अलौकिक श्रंगार कर उन्हें लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों में भंडारे का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन चलता रहा। इस बीच शहर के नेताओं ने भी मंदिर पहुंच शीश नवाया और भक्तों को प्रसाद वितरण किया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties