Haldwani News: आज हनुमान जयंती(hanuman jayanti) के अवसर पर हल्द्वानी(haldwani) के रामलीला ग्राउंड के समीप भव्य राम मंदिर(ram mandir) में सुबह से ही हनुमान जी की पूजा की जा रही है।
Haldwani News: आज हनुमान जयंती(hanuman jayanti) के अवसर पर हल्द्वानी(haldwani) के रामलीला ग्राउंड के समीप भव्य राम मंदिर(ram mandir) में सुबह से ही हनुमान जी(lord hanuman) की पूजा की जा रही है। हनुमान जयंती के मौके पर यहाँ सबसे पहले एक हवन का आयोजन किया गया जिसमे सभी के सुखी जीवन की मनोकामना की गई और फिर हवन के सम्पन्न होने के बाद वायुपुत्र हनुमान को चांदी का मुकुट पहनाया गया।
जिसके बाद सभी श्रद्धालु साथ बैठ कर सुंदरकांड(sunderkand) का पाठ कर रहे है इसके बाद दोपहर 12 बजे हनुमान जी की आरती होगी और श्रद्धुलाओं में बूंदी के लड्डू का वितरण किया जाएगा।
आज के दिन सभी संकट मोचन हनुमान की भक्ति में विलीन होकर उनसे अपने सुखी जीवन की कामना करता है।