Latest Haldwani News: हल्द्वानी के हार्ट पेशेंट को अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

अगर आप हार्ट के मरीज है तो आपको अब बड़े शहरों में भटकने की जरूरत नहीं है

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के हार्ट पेशेंट को अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर
JJN News Adverties

अगर आप हार्ट के मरीज है तो आपको अब बड़े शहरों में भटकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हल्द्वानी में अब जटिल से जटिल ऑपरेशन भी संभव है। आस्ट्रेलिया से हार्ट विशेषज्ञ और केजीएमसी लखनऊ अस्पताल में विशेषज्ञ भी रहे डॉ. सुधीर राठौर मुखानी स्थित सांई हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे है। ऐसे में हार्ट के मरीजों के लिए यह एक अच्छी खबर है। डॉ सुधीर राठौर अलग अलग विधि से हार्ट की सर्जरी करने में जाने-माने अनुभवी चिकित्सक होने के साथ ही वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े हार्ट इंस्टिट्यूट में कार्य कर रहे हैं  । आज एक प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. राठौर ने बताया कि अब वह हल्द्वानी के सांई अस्पताल में महीने में दो-तीन दिन यहां आएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो मरीजों की हार्ट सर्जरी करेंगे। उन्होंने हार्ट से संबंधित लक्षणों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  खास बात यह है कि इनमें से एक मरीज को आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी दी गई है। जिसकी सभी ने जमकर सराहना की। सांई अस्पताल के प्रबन्ध निदेशक डॉ मोहन सती ने बताया कि उनका विशेष प्रयास रहेगा कि वह पहाड़ से पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार दे सकें। इसके लिए अनुभवी चिकित्सकों को यहां पर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि मरीजों को दिल्ली मुरादाबाद, बरेली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भटकना न पड़े।

JJN News Adverties
JJN News Adverties