हल्द्वानी में गर्मी ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान

हल्द्वानी में पड़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल है। रविवार को नौतपा काल यानि ज्येष्ठ नक्षत्र में सबसे गर्म नौ दिन  में हल्द्वानी का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

हल्द्वानी में गर्मी ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड  42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान
JJN News Adverties

Heat breaks 20 year record in Haldwani  Temperature crossed 42 degrees Celsius:- हल्द्वानी में पड़ रही गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दिन भर उमस भरी गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे। रविवार को नौतपा काल यानि ज्येष्ठ नक्षत्र में सबसे गर्म नौ दिन  में हल्द्वानी का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार करीब 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री तापमान सर्वाधिक रहा है। इस दौरान पंतनगर कृषि विश्वविधालय (Pantnagar Agricultural University) के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मई महीने में इतना तापमान कभी नहीं रहा। तकरीबन 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री सर्वाधिक रहा था। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा गर्मी जेठ महीने में नौतपा के समय ही रहती है। अन्य महीनों में तापमान इतना ज्यादा नहीं पहुंचता है। नौतपा काल 25 मई से शुरू हो चुका है और दो जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंच जाता है, जिससे धरती का तापमान बढ़ने लगता है। हालांकि पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश रहेगी, लेकिन मैदानी इलाकों में तपिश बनी रहेगी।

इधर मौसम विभाग देहरादून ने पर्वतीय जिलों में अगले पांच दिन हल्की बारिश और तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। साथ ही भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर आवाजाही कम रही। तो वहीं लोग मुंह और सिर पर कपड़ा डालकर घरों से बाहर निकले। इसके अलावा कल हल्द्वानी शहर के कुछ जगहों पर मध्यम बारिश भी देखने को मिली । इसके अलावा हल्द्वानी में गर्मी में बार-बार बिजली जाने से रविवार को ग्रामीण और शहर क्षेत्र के हजारों उपभोक्ता परेशान रहे। इस दौरान कमलुवागांजा, लालकुंआ और गौलापार में उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। बार-बार हो रही कटौती से उपभोक्ताओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायियों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties