हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुराज सेवा दल के विरोध प्रदर्शन के बीच भारी पुलिस बल की तैनाती

बिजली के बढ़ते दामों, बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी , भू-कानून और मूल निवास को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुराज सेवा दल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।

हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में सुराज सेवा दल के विरोध प्रदर्शन के बीच भारी पुलिस बल की  तैनाती
JJN News Adverties

बिजली के बढ़ते दामों (Rising electricity prices), बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार(Corruption), बढ़ती बेरोजगारी(Unemployment) , शहर में पानी सहित भू-कानून(Bhu kanoon) और मूल निवास(Mool niwas) को लेकर एक बार फिर लोगों ने हुंकार भरी है। हल्द्वानी(Haldwani) के बुद्ध पार्क(Buddha Park) में सुराज सेवा दल(Suraj Seva Dal) के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने सरकार को चेताते हुए कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों पर पूंजीपतियों का कब्जा हो रहा है। 

प्रदेश सरकार का मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई ध्यान नहीं है। आए दिन बिजली की दरों में बढ़ोतरी की जा रही है युवाओं के लिए रोजगार न के बराबर रह गए हैं। परीक्षाओं के पेपर लीक(Paper leak) हो रहे हैं और जांच के नाम पर केवल सरकार लोगों को बरगला रही है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ आमजनमानस में काफी आक्रोश है ऐसे में जल्द प्रदेश सरकार ने अगर आम आदमी का शोषण नहीं रोका तो जनता ईंट का जवाब पत्थर से देने का दम रखती है और आने वाले चुनावों में सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties