हल्द्वानी से शुरू हुई हेली सेवा बंद ,जानिए क्या है इसकी वजह ?

हल्द्वानी से पिथौरागढ़, चंपावत और मुनस्यारी के लिए शुरू हुई हेली सेवा अब बंद हो गई है। हेली सेवा संचालित कर रही हेरिटेज एविएशन ने ऑपरेशनल मेंटेनेंस के नाम पर इस सेवा को बंद किया

हल्द्वानी से शुरू हुई हेली सेवा बंद ,जानिए क्या है इसकी वजह ?
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) से पिथौरागढ़(Pithoragarh), चंपावत (Champawat) और मुनस्यारी(Munsiyari) के लिए शुरू हुई हेली सेवा अब बंद हो गई है। हेली सेवा संचालित कर रही हेरिटेज एविएशन (Heritage Aviation) ने ऑपरेशनल मेंटेनेंस के नाम पर इस सेवा को बंद किया गया है।

मगर सूत्रों की मानें तो पर्यटक सीजन के चलते एविशन कंपनी केदारनाथ (Kedarnath) में हेलीकॉप्टर सेवाएं दे रही है ताकि अधिक मुनाफा कमा सके इसलिए हल्द्वानी में सेवा को मेंटेनेंस के नाम पर ठप कर दिया गया है | हालांकि इस बात को लेकर कोई खुलकर कुछ नहीं कह रहा | इस बारे में बात करते हुए एसडीएम परितोष वर्मा (SDM Paritosh Verma) ने कहा कि ये एक निजी कंपनी है और कंपनी ने मेंटेनेंस का हवाला देते हुए सेवा बंद की है | जून में ये सेवा दोबारा बहाल कर दी जाएगी |  

JJN News Adverties
JJN News Adverties