Heli service from Haldwani to Pithoragarh, Munsiyari and Champawat is going to start from 22nd February.
उत्तराखंड(Uttarakhand) के कुमाऊं मंडल(Kumaon division) में हवाई यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बात दें कुमाऊं के प्रवेश द्वार के रूप में मशहूर हल्द्वानी से पिथौरागढ़(Pithoragarh), मुनस्यारी (Munsyari) और चंपावत(Champawat) के लिए 22 फरवरी से हैली सेवा (Heli Seva) की शुरुआत होने जा रही है।
नैनीताल(Nainital) के उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा (Deputy District Magistrate Paritosh Verma) ने बताया कि हैली सेवा का ट्रायल सफल होने पर DGCA की अनुमति के बाद ये सेवा 22 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि बीती 19 जनवरी को गौलापार हैलीपेड(Goulapar Helipad) से हेली सेवा के लिए ट्रायल किया गया था। जिसके बाद नागरिक उडडयन महानिदेशालय (Directorate general of civil aviation) ने कुछ चीजों पर काम करने के निर्देश दिये थे।उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की तरफ से हैलीपैड में हवाई यात्रा सुचारू रूप से शुरू करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया गया है | यदि ये हैली सेवा शुरू होती है तो ये कुमाऊं मंडल में हवाई यातायात की दृष्टि से एक बड़ा कदम साबित होगा।