मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
Haldwani News:- मुखानी थाना(Mukhani police station) क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ प्रताड़ित(tortured) करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जिसमे पीड़ित युवक ने तहरीर में बताया कि उसके पत्नी का किसी के साथ नाजायज रिश्ता है. और नाजायज रिश्ते का खुलासा हुआ तो पत्नी ससुराल से जेवर और उसका शैक्षिक प्रमाण पत्र(educational certificate) समेट कर फरार हो गई. साथ ही पत्नी ने उसके और उसके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न(dowry harassment) की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिससे अवसाद में आकर उसने जान देने की कोशिश की.तो वही पुरे मामले मे मिली जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ हरियाणा(Haryana) की एक कंपनी में काम करता था. इसी बीच उसकी पत्नी का वहां काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध हो गए. नाजायज रिश्ते के बारे में पता चलने पर उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसने की धमकी देने लगी. और परिजनों द्वारा समझाने पर पत्नी मायके चली गई.बहरहाल इस संबंध में मुखानी थानाध्यक्ष पंकज(Mukhani police station chief Pankaj) ने कहा कि एक युवक ने पत्नी और ससुराल पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है. और युवक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथी उन्होंने बताया कि युवक ने सोशल मीडिया(social media) पर पोस्ट डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.