यहाँ जेब में रखा मोबाइल फटा, युवक का पैर झुलसा!

कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी करने जा रहे एक सिडकुल कर्मी की जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया। हादसे में उसका बायां पैर झुलस गया।

यहाँ जेब में रखा मोबाइल फटा, युवक का पैर झुलसा!
JJN News Adverties

Here the mobile kept in the pocket exploded, the young man's leg got burnt:-कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी करने जा रहे एक सिडकुल कर्मी (sidecar worker) की जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया। हादसे में उसका बायां पैर झुलस गया। मामले में पीड़ित शिकायती पत्र (complaint letter) लेकर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसे उपभोक्ता न्यायालय (consumer court)में शिकायत करने की सलाह दी है। 

जानकारी के अनुसार, प्रीत विहार वार्ड नंबर 25 निवासी महेश पाल सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर वह कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी पर जा रहे थे। दोपहर करीब दो बजे बस कंपनी गेट के पास पहुंची, इसी दौरान उनकी पैंट की बायीं ओर की जेब से धुआं निकलने लगा। वह कुछ समझ पाते कि अचानक जेब में रखा मोबाइल फोन फट गया और पैंट में आग लग गई। हादसे में उनका बाया पैर झुलस गया। किसी तरह बस में बैठे स्टाफ के लोगों ने उन्हें बचाया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार (first aid) के बाद चिकित्सकों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। 

इधर, रविवार को महेश फटा मोबाइल फोन और शिकायती पत्र लेकर रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में घटना होने की वजह से उन्हें सिडकुल चौकी भेज दिया। जिसके बाद यहां पुलिस ने उन्हें उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत करने की सलाह दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties