हल्द्वानी के पास यहाँ बेटे को लाने जा रहे व्यक्ति समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत

लालकुआं में वीआईपी गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में नजीबाबाद निवासी दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक मित्र बताए जा रहे हैं

हल्द्वानी के पास यहाँ बेटे को लाने जा रहे व्यक्ति समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत
JJN News Adverties

Latest News:- लालकुआं में वीआईपी गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग(national highway) पर हुए हादसे में नजीबाबाद निवासी दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक मित्र बताए जा रहे हैं और उनमें से एक अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए नैनीताल में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लेने के लिए जा रहा था। ऐसे में दोनों के शवों का एसटीएच हल्द्वानी(STH Haldwani) में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसा लापरवाही से आ रहे ट्रक के नगला के पास अचानक हाईवे पर आ जाने के कारण रात दो बजे के लगभग घटित हुआ।जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 2 बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआं(Lalkuan) के मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर बने कट में एक विशालकाय ट्रक अचानक तेजी से मोड़ काटता हुआ हाईवे पर आ गया। इस बीच नगला की ओर से लालकुआं को आ रही कार अचानक ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद कार में सवार दो लोग क्षतिग्रस्त कार में ही बुरी तरह फंस गए। जिन्हें मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने चौकीदार की मदद से बमुस्किल  बाहर निकाला।
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलैंस की मदद से दोनों को हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां गाजियाबाद(Ghaziabad)  निवासी 45 साल के पंकज शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घेषित कर दिया। जबकि उसके साथी दिल्ली निवासी 40 साल के जगत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।
वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त घटना की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। बताया  जा रहा है  कि पंकज शर्मा के चिकित्सक भाई की मुरादाबाद में 11 दिसंबर को विवाह होना था। वहीं पंकज इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नैनीताल में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लेने के लिए नैनीताल जा रहा था। उसने साथ में चलने के लिए जगत सिंह को भी राजी कर लिया, और लालकुआं के पास हुए हादसे में दोनों की मौत हो गई। फिलहाल इस हादसे के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties