हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होने जा रही है, बोर्ड परीक्षाओं के लिहाज़ से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है |
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) 21 फरवरी से शुरू होने जा रही है, बोर्ड परीक्षाओं के लिहाज़ से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है | इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाज़पेय (City Magistrate AP Bajpai) ने बताया है की परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी इसके लिए नैनीताल जिले को 11 सेक्टर में बांटा गया है | सभी 11 सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, इसके अलावा पुलिस (Police), प्रशासन और सभी केंद्र व्यवस्थापकों की एक मीटिंग की गई है जिसमें बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकल विहीन सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गए है, सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लागू रहेगी |