हल्द्वानी से लालकुआं की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक 9 साल के बच्चे को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया |
Uttarakhand News:- लालकुआं से सड़क हादसे की खबर सामने आई है , आपको बात दें मंगलवार को हल्द्वानी(Haldwani) से लालकुआं की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक 9 साल के बच्चे को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल(Injured) कर दिया | बता दें ये हादसा अवंतिका कुंज देवी मंदिर फ्लाइओवर के पास हुआ जहाँ राजकीय प्राथमिक विद्यालय(Government Primary School) ,लालकुआं में कक्षा 4 का छात्र साहिल सड़क पार कर रहा था की तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी |मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद कार सवार युवाओं ने बच्चे को पहले अपनी कार और फिर एंबुलेंस के जरिए सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) पहुँचाया , जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा है और फ़िलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्चे के सिर की हड्डी में फ्रैक्चर होने की आशंका जताई जा रही , बच्चा अभी बेहोशी की हालत में है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया की टक्कर जोरदार होने की वजह से बच्चे को गंभीर चोटें आई है और फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है |