हल्द्वानी MBPG कॉलेज में हाई वोल्टेज हंगामा, पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता और फिर ?

हल्द्वानी छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित नहीं किये जाने से नाराज एमबीपीजी कालेज के छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। नाराज छात्र नेता प्राचार्य कक्ष की छत पर ज्वलनशील पदार्थ लेकर चढ़ |

हल्द्वानी MBPG कॉलेज में हाई वोल्टेज हंगामा, पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता और फिर ?
JJN News Adverties

हल्द्वानी छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) की तारीख घोषित नहीं किये जाने से नाराज एमबीपीजी कालेज (MBPG College) के छात्रों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। नाराज तीन छात्र नेता प्राचार्य कक्ष की छत पर हाथ में ज्वलनशील पदार्थ (Inflammable Substance) लेकर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया |

पुलिस ने छत पर जाकर छात्रों को समझाया भी लेकिन छात्रों का हंगामा जारी रहा | बता दें छात्रसंघ चुनावों से पहले हर साल एमबीपीजी कॉलेज हुड़दंगियों का गढ़ बन जाता है, लिहाजा चुनावों से पहले छात्रनेता छात्रों के बीच अपनी पैठ बनाने और छात्रों की मांगों को मनवाने के साथ ही कॉलेज प्रशासन (College Administration) पर दवाब बनाते हैं | वहीं सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कॉलेज के अंदर पेट्रोल कैसे गया | फिलहाल तीनों छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस (Police) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties