पहाड़ के बच्चों में अब टैलेंट की कमी नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण है हल्द्वानी के गौलापार के पूर्वी खेड़ा क्षेत्र की हिमानी मेहता, जो पहली क्लास में पढ़ती है
HALDWANI NEWS; पहाड़ के बच्चों में अब टैलेंट की कमी नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण है हल्द्वानी के गौलापार के पूर्वी खेड़ा क्षेत्र की हिमानी मेहता, जो पहली क्लास में पढ़ती है लेकिन उनके डांस का टैलेंट देखकर अच्छे-अच्छे दांतों तले उंगलियां दबा देते हैं। बता दे इस बार हिमानी ने नाचो दिल से टीवी रियलिटी शो(Nacho Dil Se TV reality show) में धमाल मचाया है। जिस संबंध में हिमानी के परिजनों ने बताया कि अपने टैलेंट की बदौलत हिमानी ने इस डांस शो में दिल्ली में ऑडिशन दिया था, जिसका फाइनल राउंड ग्वालियर में हुआ, जहां पूरे भारत से कई शहरों से डांस के टैलेंट यहां पहुंचे थे लेकिन हिमानी(Himani) ने अपना जलवा बिखेर हुए फाइनल विनर बनकर क्षेत्र और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जिससे मां भावना मेहता और पिता अमर सिंह मेहता अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। तो वही हिप हॉप और बॉलीवुड डांस में अपना जलवा बिखरने वाली हिमानी इससे पहले भी कई बड़े स्टेज में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा चुकी है। और जल्द ही नाचो दिल से टीवी रियलिटी शो सीजन 3 में इस बच्ची का धमाल देखने को मिलेगा।