हल्द्वानी के लाल हिमांशु का कमाल , बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में किया टॉप

हल्दूचौड़ निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित त्रिभुवन उप्रेती के पुत्र हिमांशु उप्रेती ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में किया टाप , दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल

हल्द्वानी के लाल हिमांशु का कमाल , बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में किया टॉप
JJN News Adverties

हल्द्वानी : हल्दूचौड़(Halduchaur) निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य(famous astrologer) पंडित त्रिभुवन उप्रेती के पुत्र हिमांशु उप्रेती ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय(Banaras Hindu University) वाराणसी से विश्वविद्यालय टाप कर दीक्षांत समारोह(convocation) में गोल्ड मेडल और विश्वविद्यालय मेडल और तीन अन्य मेडल एलएलबी आनर्स(LLB Honors) में प्राप्त किए हैं।


नया बाजार हल्दूचौड़ निवासी त्रिभुवन उप्रेती एवं कमला उप्रेती का पुत्र हिमांशु उप्रेती प्रारंभ से ही होनहार था, हिमांशु ने हाईस्कूल 2015 में 95 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी, इंटरमीडिएट साइंस प्रथम श्रेणी 95 प्रतिशत, ‌बीएससी आनर्स भौतिकी 82 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण, एलएलबी आनर्स 2022-2023 बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में प्रथम स्थान हासिल करने पर स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय पदक व अन्य पदक से पुरस्कृत किया गया, वह वर्तमान में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड(Bar Council of Uttarakhand) के सदस्य भी हैं तथा पूर्व में नेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड(National Mathematics Olympiad) में स्वर्ण पदक भी प्राप्त कर चुके हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties