लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने घेराबंदी कर भूड़ाकिसनी गांव से दबोच लिया।
लंबे समय से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर (Historysheeter) को पुलिस ने घेराबंदी कर भूड़ाकिसनी गांव से दबोच लिया। उसके विरुद्ध कोतवाली में एससी-एसटी, फोरेस्ट एक्ट, खनन, लूट एवं सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत सात प्राथमिकी पंजीकृत हैं।
आरोपित को न्यायालय (Court) में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में हल्द्वानी उपकारागार (Haldwani Sub Jail) भेज दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में इन दिनों जिले भर में हिस्ट्रीशीटरों एवं लंबे समय से फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। विशेष रूप से वन कर्मियों पर हमला करने वाले बदमाशों को दबोचने की कार्रवाई की जा रही है।