In Haldwani, Kumaon Commissioner Deepak Rawat organized a Holi party in the camp office. All the big and small officials of the city including SSP Prahlad Narayan Meena participated in this program.
हल्द्वानी (Haldwani) में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने कैंप कार्यालय में होली (Holi) पार्टी का आयोजन किया | इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) समेत शहर के तमाम छोटे-बड़े अधिकारी पहुंचे | कमिश्नर दीपक रावत ने सभी लोगों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत होली के गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए |
इस दौरान बात करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने सभी लोगो को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली रंगो और ख़ुशी का त्यौहार है |आगामी चुनावों पर बात करते हुए उन्होने लोगों से अपील की सभी लोग चुनाव में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं |