हल्द्वानी में होली पर्व की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस के बीच मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी की अध्यक्षता में शहर के पंडितों और रामलीला कमेटी के साथ बैठक आयोजित की गई।
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में होली पर्व की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस के बीच मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी(City Magistrate AP Vajpayee) की अध्यक्षता में शहर के पंडितों और रामलीला कमेटी(Ramlila Committee) के साथ बैठक आयोजित की गई। बता दे इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस साल होली पर्व 15 मार्च को मनाया जाएगा।
बैठक के दौरान ये भी तय किया गया कि 9 मार्च को सुबह 9 बजे होलिका मैदान(Holika Maidan) में चीर पूजन और रंग धारण किया जाएगा। वहीं, 13 मार्च को सुबह 10 बजे होलिका पूजन होगा, और रात 11:27 बजे होलिका दहन किया जाएगा। इस दौरान सभी विद्वानों ने ये भी कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय पर्व एक ही दिन मनाए जाने चाहिए। आगामी दीपावली पर्व(Diwali festival) को लेकर भी इसी तरह का समाधान निकाला जा सकता है। इस संबंध में शंकराचार्यों और विभिन्न राज्य सरकारों से बातचीत की जा रही है ताकि एक राष्ट्र एक पर्व का संकल्प पूरा किया जा सके। हालांकि, महाकुंभ के कारण शंकराचार्यों से संपर्क नहीं हो पाया। बता दे बैठक में डॉ. जगदीश चंद्र भट्ट, गोपाल दत्त भट्ट, गोपाल त्रिपाठी, विवेक कश्यप, डॉ. नवीन चंद्र जोशी जैसे प्रमुख विद्वान भी मौजूद रहें!