हल्द्वानी में छात्र के शव मिलने की कहाँ तक पहुंची जांच ?? जानने के लिए सुनिए CO हल्द्वानी का ये बयान

हल्द्वानी के मंडी बाई पास की तरफ एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है . बता दे पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र का है .

हल्द्वानी में छात्र के शव मिलने की कहाँ तक पहुंची जांच ?? जानने के लिए सुनिए CO हल्द्वानी का ये बयान
JJN News Adverties

Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) के मंडी बाई पास(Mandi By Pass) की तरफ एक निजी विश्वविद्यालय(private university) के छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बता दे पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र(Mandi Chowki area) का है जहां पर एक निजी विश्वविद्यालय के 19 साल के छात्र का शव मिला है . जिसके बाद सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सिटी नितिन लोहनी,कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गए है। जिसके बाद घटना स्थल को बारीकी से देखा गया है बताया जा रहा है कि छात्र का शव मंडी बाई पास पर जंगल की तरफ मिला है छात्र हल्दुचौड़(halduchowr) का रहने वाला है जिसका नाम दिव्यांशु पांडे बताया जा रहा है जो कि ग्राफिक एरा निजी विश्वविद्यालय का छात्र है फिलहाल मामला संदिग्ध है  पुलिस पूरे मामले की जांच जुट गई है कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया घटना स्थल से पुलिस की फॉरेंसिक टीम में मौके से कई एविडेंस और सैंपल जुटाए है ।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties