यहाँ शोरूम में भीषण अग्निकांड, करोड़ों का नुकसान..150 से ज्यादा स्कूटी राख !! 

लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र के अंतर्गत गौला रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में रविवार देर रात भीषण आग लग गई।

यहाँ शोरूम में भीषण अग्निकांड, करोड़ों का नुकसान..150 से ज्यादा स्कूटी राख !! 
JJN News Adverties

लालकुआं (Lalkuan) के बिंदुखत्ता क्षेत्र के अंतर्गत गौला रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम (Showroom) में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे शोरूम आग की चपटे में आ गया और वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे में 150 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटी और 40 लाख से अधिक की बैटरियां स्वाहा हो गई। अनुमानित नुकसान एक करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब ढाई बजे शोरूम से तेज धमाके जैसी आवाजें आने लगीं। दरअसल, आग लगने के बाद बैटरियां फट रही थीं। आसपास के लोगों ने तुरंत दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को बुलाया। सूचना मिलते ही हल्द्वानी से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान गनीमत रही कि आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस (Police) और फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties