हल्द्वानी से इस वक्त अग्निकांड से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है | मामला हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र का है जहाँ आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
हल्द्वानी से इस वक्त अग्निकांड से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है | मामला हिम्मतपुर मल्ला (Himmatpur Malla) क्षेत्र का है जहाँ आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटने से एक झोपड़ी में आग लग गई जिसके चलते एक महिला भी झुलस गई है जिसे तत्काल इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में भर्ती कराया गया है, फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है | बताया जा रहा है झोपड़ी बटाईदार की है जो खत में बटाईदारी का काम करता है | उसकी झोपड़ी में रखा सिलेंडर अचानक फट गया जिसकी चपेट में आने से महिला झुलस गई | वहीं आगजनी की इस घटना की सूचना पाकर पटवारी (Patwari) भी मौके पर पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया साथ ही अब वो रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को भेजेंगे | इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए तहसीलदार सचिन कुमार (Tehsildar Sachin Kumar) ने कहा कि पीड़ित को सहायता मुहैया कराई जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।