हल्द्वानी में तीन दिन बाद हुई शिनाख्त , जानिए कैसे हुई थी मौत ?

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल की मोर्चरी में तीन दिन से पड़े शव की आखिरकार शिनाख्त हो गई है | बता दें मृतक की पहचान बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले निरंजन सिंह के रूप में हुई है |

हल्द्वानी में तीन दिन बाद हुई शिनाख्त , जानिए कैसे हुई थी मौत ?
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) के सुशीला तिवारी अस्पताल(Sushila Tiwari Hospital) की मोर्चरी(mortuary) में तीन दिन से पड़े शव की आखिरकार शिनाख्त हो गई है | आपको बता दें मृतक की पहचान बरेली, उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के रहने वाले निरंजन सिंह के रूप में हुई है और मृतक पत्नी की मौत के बाद अपना पेट पालने के लिए घर से दूर रुद्रपुर(Rudrapur) आया था जहां उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई |

 

निरंजन सिंह ऊधमसिंह नगर(Udham Singh Nagar) के रुद्रपुर में मजदूरी करता था | तीन दिन पहले पुलिस ने निरंजन को गंभीर हालत में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है | घटना के बारे में बात करते हुए मृतक के चचेरे भाई छत्रपाल सिंह ने बताया कि निरंजन की पत्नी की पहले ही मौत हो गई थी | उसकी दो बेटियाँ हैं और दोनों की शादी हो चुकी है और घर में वो अकेले था और रुद्रपुर में मजदूरी करके अपनी आजीविका चलता था | जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को बगवाड़ा में निरंजन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी  | फिलहाल पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम(Post mortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया है |

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties