Latest Haldwani News: हल्द्वानी में ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण

हल्द्वानी में प्राधिकरण विभाग के द्वारा लगातार अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की जा रही है

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में प्राधिकरण विभाग (authority department) के द्वारा लगातार अवैध निर्माण (iilegal construction) को लेकर कार्रवाई की जा रही है। और आज एक बार फिर इसी कड़ी में आज मटर गली के अंदर व्यामशाला (vyamshala) के पीछे बनाई गई दुकानों को प्राधिकरण विभाग ने ध्वस्त कर दिया है। आपको बता दें न्यायालय के आदेश के बाद आज व्यामशाला में बनाई गई इन सभी अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। 


सिटी मैजिस्ट्रैट ऋचा सिंह (city megistrate Richa Singh) ने बताया कि ये  दुकाने अवैध रूप से बनाई गई थी और उनके द्वारा इन दुकानों को पहले भी सील किया गया था। लेकिन इसके  बावजूद भी यहां पर लगातार कार्य किया जा रहा था। जिसके बाद आज सख्त कार्यवाही करते हुए दुकानों को ध्वस्त किया गया।  सिटी मैजिस्ट्रैट ने कहा कि लगातार हो रहे इन अवैध निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।  वहीं दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों को उन्होंने कुछ वरिष्ठ नेताओं को पैसे भी दिए हैं और इतना ही नहीं व्यामशाला के ज्ञान रक्षकों को पैसे दिए गए थे। जिसके बाद ही दुकानों का निर्माण किया गया था।  दुकानदारों ने अपने साथ धोखाधड़ी  का आरोप लगते हुए कहा कि उन्हे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये दुकाने अवैध है। और उनके साथ हुए इस धोखे को लेकर वो जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे। वही सिटी मैजिस्ट्रैट ने कहा कि दुकानदारों द्वारा जो भी शिकायती पत्र दिया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी

JJN News Adverties
JJN News Adverties