हल्द्वानी में बेटी ने कर दी ऐसी डिमांड, पिता हुए परेशान.. पुलिस तक पहुंचा मामला

हल्द्वानी में 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की मांगों से इस कदर परेशान हो गए कि उन्हें पुलिस की शरण लेनी पड़ी।

हल्द्वानी में बेटी ने कर दी ऐसी डिमांड, पिता हुए परेशान.. पुलिस तक पहुंचा मामला
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता अपनी बेटी की मांगों से इस कदर परेशान हो गए कि उन्हें पुलिस की शरण लेनी पड़ी। ये मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक वृद्ध व्यक्ति ने एसएसपी (SSP) कार्यालय में पत्र देकर अपनी व्यथा बताई। उन्होंने बताया कि उनकी 27 वर्षीय बेटी जो स्नातकोत्तर शिक्षित है, कुछ समय से एक महंगे स्मार्टफोन की मांग कर रही है।

पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को बड़े लाड़-प्यार से पाला है और हर संभव उसकी जरूरतें पूरी की हैं। लेकिन हाल ही में उनकी बेटी ने 54 हजार रुपये के आईफोन की मांग की है, जिसे पूरा करना उनके लिए संभव नहीं है। जब उन्होंने बेटी को समझाने की कोशिश की तो उसने धमकी दी कि अगर उसे फोन नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties