बनभूलपुरा की रहने वाली लड़कियों ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया |
हल्द्वानी शहर में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। कभी कॉलेज के लकड़े घरों पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं तो वहीं लड़कियां भी कम नहीं है। बनभूलपुरा (Banbhulpura) की रहने वाली लड़कियों ने शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया | इस दौरान कुछ लोगों ने इन लड़कियों का वीडियो बना लिया। हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंची तो काठगोदाम पुलिस (Kathgodam Police) मौके पर पहुंची और महिला पुलिस कर्मियों ने मुश्किल से लड़कियों को काबू किया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना काठगोदाम थाने के गौलापार में सोमवार रात करीब 10 बजे की है | पुलिस को सूचना मिली थी की तीन लड़कियां शराब के नशे में धुत हैं और गौला बाईपास पर हंगामा कर रही हैं। जिससे वहां जाम लग गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और महिला पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची ,महिला पुलिसकर्मी ने तीनों लड़कियों को काबू में कर सड़क से हटवाया और फिर जाम खुलवाया गया। इसके बाद पुलिस तीनों को थाने लेकर गयी जहाँ उनके परिजनों को भी बुलाया गया।