कल देर रात हल्द्वानी वानप्रभाग रेंज में एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है।
HALDWANI NEWS-: बरसात की शुरुआत होते ही हल्द्वानी (Haldwani) में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। कल देर रात हल्द्वानी वानप्रभाग रेंज (Vanprabhag Range) में एक गुलदार (Guldar) ने निर्मला कान्वेंट (Nirmala Convent) के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है। बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी, बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज तड़के सुबह बच्चों की बॉडी जंगल के पास मिली है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है, वही सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा (Paritosh Verma) और तहसीलदार सचिन कुमार (Sachin Kumar) बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आसपास गस्त की जाएगी।