हल्द्वानी की इस फैक्ट्री में लगा ताला 

हल्द्वानी के रिहायसी इलाके में पेंट बनाने की फैक्ट्री से दुर्गंध और पर्यावरण हानि की शिकायत कमिश्नर दीपक रावत तक पहुंची, इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए

हल्द्वानी की इस फैक्ट्री में लगा ताला 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) के रिहायशी इलाके में पेंट बनाने की फैक्ट्री से दुर्गंध और पर्यावरण हानि की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) तक पहुंची, इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए पर्यावरण प्रदूषण विभाग(Environmental Pollution Department) और सिटी मजिस्ट्रेट(City ​​magistrate) को निर्देश दिए, मौके पर पहुंची टीम ने स्थिति का जायजा लिया।  
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि उनकी ओर से प्रशासनिक अधिकारियों और पॉल्यूशन विभाग समेत संबंधित फैक्ट्री के मालिक को बुलाया गया | जिसके बाद ये निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल रिहायशी इलाके में ये कार्य बंद किया जाना चाहिए, और यहां से इसे शिफ्ट करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है, साथ ही ब्रांडेड पेंट बनाने और बेचने के मामले में संबंधित ब्रांडेड कंपनी को भी जांच में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties