हल्द्वानी में यहाँ बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग महिला की छीनी चेन, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी में चेन स्नैचींग का मामला सामने आया है, जिसमें सड़क पर चल रही एक बुजुर्ग महिला से चेन छीन ली गई | 

हल्द्वानी में यहाँ बाइक सवार युवकों ने बुजुर्ग महिला की छीनी चेन, जांच में जुटी पुलिस
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में चेन स्नैचींग(chain snatching) का मामला सामने आया है, जिसमें सड़क पर चल रही एक बुजुर्ग महिला से चेन छीन ली गई |  बुजुर्ग महिला के भाई की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है |महिला के भाई कमर सिंह बगड़वाल ने मुखानी थाने में तहरीर देते हुए बताया की उनकी बहन की ढाई तोले की सोने की चेन छीन ली गई | साथ ही उन्होंने बताया की सुबह करीब 6 बजकर 20 मिनट पर उनकी बहन धनुली देवी अपने घर कालिका कॉलोनी से ओम शांति केन्द्र ब्लाक की ओर जा रही थी तभी कठधरिया की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के नजदीक पीछे से धक्का देकर उनके गले से 2.5 तोले की सोने की चेन छीन ली और वो ऊंचापुल की ओर को भाग गये।बता दें इस हादसे के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मामले में पीड़िता के भाई की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जांच शुरू कर दी है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties