गौलापार के लैंड फ्रॉड मामले में पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची कैंप कार्यालय,और फिर ??

हल्द्वानी के सुंदरपुर गौलापार में लैंड फ्रॉड करने वाले दीपांशु बेलवाल को कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने कैंप कार्यालय में पेश किया।

गौलापार के  लैंड फ्रॉड मामले में पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची कैंप कार्यालय,और फिर ??
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी के सुंदरपुर गौलापार में लैंड फ्रॉड(land fraud) करने वाले दीपांशु बेलवाल को कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने कैंप कार्यालय में पेश किया। इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत(Commissioner Deepak Rawat) ने दीपांशु बेलवाल को एक सप्ताह में पीड़ित लोगों को उनकी रकम वापस लौटने के साथ ही दोबारा आयुक्त दरबार में पेशी किए जाने के निर्देश दिए हैं।  शनिवार को आयुक्त कैंप कार्यालय में बीते महीने गौलापार सुंदरपुर बेलवाल गांव के लोगों द्वारा लैंड फ्रॉड की शिकायत के बाद आयुक्त कार्यालय में पेशी के लिए नहीं आ रहे दीपांशु बेलवाल को आज पुलिस द्वारा आयुक्त कार्यालय में पेश किया गया। जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने दीपांशु बेलवाल को एक सप्ताह के भीतर पीड़ितों से ली गई रकम वापस करने और दोबारा एक सप्ताह में आयुक्त कार्यालय में पेशी किए जाने के निर्देश दिए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties