सड़क चौड़ीकरण मामले में DM की व्यापारियों को दो टूक, दायरा कम करने पर नहीं मिलेगी कोई राहत !!

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने साफ-साफ कह दिया कि उन्होंने पूर्व में ही इस बारे में अवगत करा दिया था कि चौड़ीकरण के दायरे में आ रही व्यापारी स्वयं ही अपनी दुकान हटा लें

सड़क चौड़ीकरण मामले में DM की व्यापारियों को दो टूक, दायरा कम करने पर नहीं मिलेगी कोई राहत !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों के क्रम में बीते दिन हल्द्वानी-काठगोदाम वार्ड संख्या 20 से वार्ड संख्या 30 तक एच. एन इन्टर कालेज रामपुर रोड हल्द्वानी में आयोजित जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर मे लोगों द्वारा विद्युत, सडक, पानी, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, स्ट्रीट लाईट, आधार कार्ड समेत राशन कार्ड, अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतें आई जिनका सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर समस्याओं का त्वरित निदान किया गया।
तो वही जनसंवाद कार्यक्रम में तमाम व्यापारियों ने भी जिलाधिकारी से मुलाकात कर सड़क चौड़ीकरण(road widening) के संबंध में वार्ता की। बता दें कि सड़क चौड़ीकरण 12 मीटर की दायरे में प्रस्तावित है जिसके अंदर तमाम दुकानें भी आ रही हैं। जिस पर व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन कुछ ढील दे। जवाब में जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने साफ-साफ कह दिया कि उन्होंने पूर्व में ही इस बारे में अवगत करा दिया था कि चौड़ीकरण के दायरे में आ रही व्यापारी स्वयं ही अपनी दुकान हटा लें, मगर उस वक्त व्यापारियों ने उनकी नहीं मानी और वो लगातार इस बारे में उनसे संवाद भी करती रही। ऐसे मे अब जिन दुकानों का आंशिक रूप से नुकसान हो रहा है उसके अलावा जो दुकान पूर्ण रूप से चौड़ीकरण के दायरे में आ रही है उन्हें पुनर्स्थापित करने के संबंध में विचार किया जाएगा मगर चौड़ीकरण का दायरा कम करने की व्यापारियों की बात का कोई महत्व नहीं है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties