हल्द्वानी के इस वार्ड मे नगर आयुक्त ने की ऐसी कार्यवाही.. बनी-बनाई सड़क उखड़वाई

हल्द्वानी के निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 56 का है मामला नगर आयुक्त ने एक्शन लेते हुए पूरी सड़क को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया

हल्द्वानी के इस वार्ड मे नगर आयुक्त ने की ऐसी कार्यवाही.. बनी-बनाई सड़क उखड़वाई
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में सड़क निर्माण(Road Construction) का कार्य जोरों से चल रहा है ऐसे मे ठेकेदारो के निर्माण कार्य में गुणवत्ताओं को ताक में रखकर सड़कों के निर्माण कार्य को अंजाम देने की खबरे लगातार सामने आती रहती हैं जिसके संबंध मे कई जगह से ऐसी शिकायत थी कि लो-टेंडर(low tender) में सड़क लेने के बाद ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर रहे हैं |

बता दे ऐसा ही मामला नगर निगम(Municipal council) क्षेत्र के वार्ड नंबर 56 से सामने आया था । जिसके बाद नगर आयुक्त(Municipal Commissioner) ने एक्शन करते हुए पूरी बनी हुई सड़क को जेसीबी(JCB) लगाकर ध्वस्त कर दिया और इसके साथ ही ठेकेदार(Contractor) को दोबारा सड़क बनाने के निर्देश भी  दिए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक के नगर निगम के गोपाल जी विहार वार्ड 56 में सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार ये कार्यवाही की गई है जिसमे सड़क निर्माण को JCB से ध्वस्त कर ठेकेदार को दोबारा गुणवत्ता के साथ सड़क बनाने के निर्देश दिए गए है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties