उत्तराखंड में बढ़ता ठंड का प्रकोप,जानिए कब मिलेगी राहत ??

हल्द्वानी में इन दिनों घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। सुबह के समय सूर्योदय तक मौसम साफ़ नजर आता है.

उत्तराखंड में बढ़ता ठंड का प्रकोप,जानिए कब मिलेगी राहत ??
JJN News Adverties

UTTARAKHAND WEATHER REPORT; हल्द्वानी में इन दिनों घने कोहरे और ठंडी हवाओं ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। सुबह के समय सूर्योदय तक मौसम साफ़ नजर आता है, लेकिन थोड़ी ही देर में कोहरा पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लेता है।ऐसे में कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलने को मजबूर हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
तो वही मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। तो वही  5 से 7 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। जिससे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं और शीत लहरें तेज होने की संभावना है।
बहराहल हल्द्वानी और अन्य मैदानी क्षेत्रों में ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर सुबह और शाम को ज्यादा महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड का प्रकोप कम होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में स्थानीय निवासियों को सर्दी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties