देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में हल्द्वानी में भी अठतरवां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया |
देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में हल्द्वानी में भी अठतर वां स्वतंत्रता दिवस (78th independence day) धूमधाम के साथ मनाया गया | आपको बता दें इस दौरान नगर निगम , उप जिला अधिकारी कार्यालय , सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय समेत विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं व विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण किया गया और देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए देश की अखंडता और एकता का संदेश दिया गया।बता दें इस मौके पर उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा (Deputy District Magistrate Paritosh Verma) ,सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई (City Magistrate AP Vajpayee) , नगर आयुक्त विशाल मिश्रा(Chief Municipal Commissioner Vishal Mishra) ने झंडारोहण कर शहर और देशवाशियों को स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनायें दी |