Dehradun Railway Station: देहरादून(dehradun) रेलवे स्टेशन का विस्तार होने के बाद से कई ट्रेनों के चक्कर बढ़ा दिए गए है।
Dehradun Railway Station: देहरादून(dehradun) रेलवे स्टेशन का विस्तार होने के बाद से कई ट्रेनों के चक्कर बढ़ा दिए गए है। 1 या 2 दिन चलने वाली ट्रैन भी अब हफ्ते में 3 से 4 दिन चलाई जा रही है। वही इसी बीच दो ऐसी ट्रेन भी है जो पहले ही हफ्ते में 5 दिन चलती थी लेकिन अब इनके चक्कर बढाकर सप्ताह के सातो दिन कर दिए गए है। देहरादून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, ये वो दो ट्रेन है जो अब पांच दिन नहीं बल्कि रोजाना सफर पर यात्रियों को ले जाएंगी। रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों को सप्ताह में सातों दिन चलाने के आदेश दिए हैं। 10 अगस्त से link express और 8 अगस्त से kathgodam express रोजाना चलेंगी।
स्टेशन अधीक्षक(station superintendent) शशांक शर्मा ने बताया कि फिलहाल देहरादून-प्रयागराज एक्सप्रेस को सोमवार, मंगलवार, बृहस्पति, शुक्रवार और शनिवार को संचालित किया जा रहा था, जबकि देहरादून-काठगोदाम मंगलवार, बुधवार, बृहस्पति, शनिवार और रविवार को संचालित होती थी। दोनों ट्रेनों को सप्ताह में सिर्फ पांच दिन संचालित करने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि कई ऐसे यात्री है जो रोजाना इस रूट पर सफर करते है।
ऐसे में अब यात्रियों के सुविधाओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने दोनों ट्रेनों को रोजाना संचालित करने का निर्णय लिया है। कोरोना(corona) शुरू होने के साथ ही पहले तो रेलवे बोर्ड(railway board) ने दून से संचालित होने वाली तमाम ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया था।
कोरोना को लेकर स्थितियों के सामान्य होने के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से तमाम ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए दून-प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस और देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस को भी पांच दिन संचालित करने का फैसला किया गया, लेकिन अब बोर्ड ने दोनों ट्रेनों को सातों दिन संचालित करके यात्रियों को काफी सहूलियत दे दी है।