हल्द्वानी नगर निगम की ओर से ऐसे पांच मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। जहां पांच से अधिक मतदान स्थल हैं।
हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Nagar Nigam) की ओर से ऐसे पांच मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। जहां पांच से अधिक मतदान स्थल हैं। ऐसे मतदान स्थल (Polling place) को नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम ने गोद लेकर उन्हें चकाचक बूथ का नाम देते हुए उनमें सभी व्यवस्था करने का जिम्मा उठाया है |
इस संबंध में जानकारी देते हुए हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त और नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा(Municipal Commissioner and Nodal Officer Vishal Mishra) ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के पांच पोलिंग बूथ को जहां अधिक संख्या में मतदाता हैं उन्हें फैसिलिटेट किया जाएगा। वहां चुनावों के लिए पानी, टेंट और वॉलिंटियर की व्यवस्था की जाएगी।