कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में बड़ी संख्या में ब्याज माफियाओं के एक के बाद एक कारनामे खुल रहे हैं जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को भी कई मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
HALDWANI NEWS-: कुमाऊं कमिश्नर (Kumaon Commissioner) के जनता दरबार में बड़ी संख्या में ब्याज माफियाओं (interest mafia) के एक के बाद एक कारनामे खुल रहे हैं। शिकायतकर्ताओं द्वारा ब्याज पर रकम दिए जाने के एवज में ब्लैंक चेक लिए जाने और उनका दुरुपयोग किए जाने की शिकायतें आई हैं, जिस पर कुमाऊं कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को भी कई मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा है कि लगातार ब्याज माफिया लोगों को उनकी मजबूरी में पैसा देकर उसका गलत फायदा उठा रहे हैं उन्होंने लोगों से अपील की है की कभी भी मुसीबत में किसी से पैसा उधार भी लेना पड़ जाए तो उसका रिकॉर्ड जरूर रखना चाहिए यही नहीं साहूकारा लाइसेंस वाले अगर ब्याज में पैसा दे रहे हैं तो उनको दिए जाने वाला चेक भरा हुआ होना चाहिए ब्लैंक चेक से लगातार दुरुपयोग हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो अवैध ब्याज माफिया (illegal interest mafia) हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।